अमेरिका के ह्यूस्टन में म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मच गई जिससे 8 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए टेक्सास के ह्यूस्टन में एनआरजी पार्क कॉम्पलैक्स में हजारों प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि स्वास्थ्य कर्मचारी बेहोश पड़े लोगों को सीपीआर दे रहे हैं.

कॉन्सर्ट के बाहर एंबुलेंस भी खड़ी नजर आ रही है.