23.3 C
Ranchi
Thursday, March 13, 2025 | 05:18 am
23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अमेरिका ने 60,000 से ज्यादा खुफिया सैनिक पूरी दुनिया में फैलाए, जानिए क्या है मंशा और कितनी है ताकत?

Advertisement

US Secret Army: कुछ साल पहले अमेरिका के कमांडोज ने पाकिस्तान के एबटाबाद में जिस तरह से तालिबान के खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था, उसने अमेरिका की ताकत का अहसास दुनियाभर के देशों को करा दिया था. अमेरिका की खुफिया तंत्र की खूब तारीफ भी हो रही थी. उस समय सवाल उठाए गए थे आखिर अमेरिका ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को ढूंढ कैसे निकाला? क्या अमेरिका की कोई सीक्रेट आर्मी काम कर रही है?

Audio Book

ऑडियो सुनें

US Secret Army: दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना अमेरिका के पास है. अमेरिका दुश्मनों को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. अमेरिका के पास अत्याधुनिक हथियार, एयरफोर्स, सैटेलाइट सिस्टम, वारफेयर उपकरण हैं. कुछ साल पहले अमेरिका के कमांडोज ने पाकिस्तान के एबटाबाद में जिस तरह से तालिबान के खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था, उसने अमेरिका की ताकत का अहसास दुनियाभर के देशों को करा दिया था. अमेरिका की खुफिया तंत्र की खूब तारीफ भी हो रही थी. उस समय सवाल उठाए गए थे आखिर अमेरिका ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को ढूंढ कैसे निकाला? क्या अमेरिका की कोई सीक्रेट आर्मी काम कर रही है? अगर हां तो अमेरिका की सीक्रेट आर्मी कहां है और क्या कर रही है?

Also Read: IMD के बारिश वाले ट्वीट पर यूजर्स नाराज, किसी को दादी आई याद, कोई कमेंट कर बैठा ससुराल, वजह क्या है?
अमेरिका की सीक्रेट आर्मी में 60,000 अधिकारी 

पहले आपको बता दें अमेरिका के पास 60 हजार ऑफिसर्स की सीक्रेट और अंडरकवर आर्मी है. यह चौंकाने वाला खुलासा किया है न्यूजवीक वेबसाइट ने. वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की सीक्रेट आर्मी पाकिस्तान से लेकर पश्चिमी अफ्रीका के आंतकवाद प्रभावित कई इलाकों में तैनात है. इसे पेंटागन की सीक्रेट आर्मी के नाम से भी जाना जाता है. इस सीक्रेट आर्मी के सदस्य लो प्रोफाइल लाइफ-स्टाइल रखते हैं. उनके पास फर्जी दस्तावेज भी होते हैं. कहने का मतलब है कि आम लोगों के बीच रहते हुए भी वो अमेरिका की सीक्रेट आर्मी के खास हिस्से होते हैं. यहां तक कि कई मौकों पर वो दुश्मनों के पीछे या साथ मिलकर काम को अंजाम भी देते हैं.

सीक्रेट मिशन को अंजाम देने में माहिर आर्मी

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय को पेंटागन के नाम से जाना जाता है और अमेरिका की सीक्रेट आर्मी के 60 हजार अधिकारियों से वो रेगुलर कॉन्टैक्ट में रहता है. यह सीक्रेट आर्मी की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है. ये अमेरिका से लेकर दुनियाभर के देशों में सीक्रेट मिशन को अंजाम देने में माहिर होते हैं. किसी को नहीं पता है कि सीक्रेट आर्मी के अधिकारी कौन हैं और वो अमेरिका के लिए क्या काम करते हैं. इस सीक्रेट आर्मी की जानकारी अमेरिकी कांग्रेस के पास भी नहीं है.

न्यूजवीक की रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि सीक्रेट आर्मी के आधे से ज्यादा सदस्य स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज के रूप में काम करते हैं. आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े देश पाकिस्तान से लेकर पश्चिमी अफ्रीका के कई हिस्सों में सीक्रेट आर्मी ऑपरेट करती है. इनका काम सीक्रेट इन्फॉर्मेशन जुटाना, टेररिस्ट लिंक्स को तलाशना और टेरर आउटफिट का पता लगाना भी है.

Also Read: Israel Palestine Conflict: गाजा से 38 हजार से अधिक फ्लिस्तीनी हुए विस्थापित, अब लेबनान पर इजरायल ने बरसाये बम
ईरान और उत्तर कोरिया तक में सीक्रेट आर्मी

अमेरिका के दो कट्टर दुश्मन ईरान और उत्तर कोरिया तक में सीक्रेट आर्मी की मौजूदगी का दावा किया गया है. इनके साथ मिलिट्री इंटेलीजेंस, काउंटर इंटेलीजेंस एजेंट्स और कई भाषाओं के जानकार भी काम करते हैं. इनके पास तगड़ी साइबर इंटेलीजेंस भी होती है. वो कंप्यूटर के जरिए अमेरिका के लिए खतरों को तलाशते हैं और सीक्रेट आर्मी खतरे को खत्म कर देती है. यहां तक कि सोशल मीडिया के जरिए भी सीक्रेट आर्मी कई तरह के कैंपेन को प्रभावित करती है. बड़ी बात यह है अगर अमेरिका के पास सही मायनों में सीक्रेट आर्मी है तो यह दूसरे देश की संप्रुभता और अखंडता, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के साथ ही मानवाधिकारों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन भी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर