HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
America Shooting: अमेरिका के वर्जिनिया प्रोविंस से गोलिबारी की घटना सामने आयी है. गोलीबारी की यह घटना वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हाई स्कूल के समारोह के दौरान यह घटना हुई. गोलीबारी की इस घटना में 7 लोग घायल हो गए. इनमें से 2 की मौत हो गयी जबकि, 5 अन्य घायल हो गए है. 5 घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले में कार्यवाई करते हुए पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. गोलीबारी की घटना के बाद ग्रेजुएशन सेरेमनी को कैंसिल कर दिया गया. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ऑफ ड्यूटी सिक्योरिटी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
रिचमंड पुलिस प्रमुख ने दी सूचना
रिचमंड के पुलिस प्रमुख रिक एडवर्डस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस थिएटर में यह ग्रेजुएशन सेरेमनी चल रहा था वहां के ऑफिशियल्स ने शाम के करीब 5:15 (अमेरिका के समय के अनुसार) बजे बाहर गोली चलने की आवाज सुनी. ताबड़तोड़ गोलीबारी की आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस प्रमुख ने बताया कि अब वहां के लोगों को कोई खतरा नहीं है.
रिचमंड पब्लिक स्कूल ने वेबसाइट पर दी जानकारी
रिचमंड पब्लिक स्कूल ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक मैसेज पोस्ट किया और जानकारी दी कि शूटिंग की यह घटना मोनरो पार्क में हुई है. यह पार्क थिएटर के बगल से गुजरने वाली सड़क के पार है. यह घटना कॉलेज परिसर से सटे हाई स्कूल के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी के बाद हुई. वहीं, स्कूल बोर्ड के मेंबर जोनाथन यंग ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि छात्र और अन्य मौजूद लोग थिएटर से बाहर निकल रहे थे, जब उन्होंने ताबड़तोड़ गोलीबारी की आवाज सुनी.