India America Relation: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा भारत और अमेरिकी रिश्तों के बीच मील का पत्थर साबित हो रहा है. अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच कई मुद्दों पर बात हुई और सहमति भी बनी. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राजकीय निमंत्रण पर 21 से 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहे. पीएम मोदी की यात्रा को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्विटर पर अमेरिका और भारत के दोस्ती को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है, इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन में लिखकर कहा कि दुनिया में अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती सबसे अहम है.

दुनिया के भले के लिए है भारत-अमेरिका की दोस्तीः पीएम मोदी
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती दुनिया की भलाई के लिए एक शक्ति है और यह धरती को बेहतर बनाएगी. बता दें, पीएम मोदी का बयान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्वीट के जवाब में आया जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका और भारत के बीच मित्रता दुनिया में सबसे अधिक अहम है. अपने ट्वीट में मोदी ने लिखा कि मैं आपसे पूरी तरह से सहमत हूं. हमारे देशों के बीच मित्रता वैश्विक अच्छाई के लिए एक शक्ति है. यह धरती को बेहतर बनाएगी.

भारत-अमेरिका संबंधों का नया साहसिक अध्याय खुलेगा: गार्सेटी
पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा को लेकर भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का कहना है कि पीएम मोदी की यूएस की राजकीय यात्रा इतिहास में दर्ज होगी, क्योंकि इससे भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के नए साहसिक अध्याय की शुरुआत होगी. गौरतलब है कि अपनी यात्रा में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान दोनों देशों ने रणनीतिक संबंधों में लंबी छलांग लगाते हुए कई समझौतों एकमत हुए. इसमें जेट इंजन निर्माण और सैन्य ड्रोन खरीदने सहित कई अहम समझौते शामिल हैं.

Also Read: पुतिन के सख्त तेवर देख पीछे हटे येवगेनी, फील्ड कैंप की ओर लोट रही वैगनर आर्मी, रूस में तख्तापलट का खतरा टला

अमेरिका और मिस्र की यात्रा कर स्वदेश लौटे पीएम मोदी
गौरतलब है कि अपनी 5 दिवसीय अमेरिकी और मिस्र की राजकीय यात्रा के बाद पीएम मोदी रविवार देर रात स्वदेश लौट आए. पीएम मोदी के स्वदेश लौटने पर एयरपोर्ट पर उनकी जोरदार स्वागत किया गया. बता दें, राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर मिस्र की उनकी दो दिवसीय राजकीय यात्रा 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. अपनी मिस्र यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति अल-सीसी के साथ व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा संबंधों और लोगों से लोगों के बीच संबंधों में सुधार पर ध्यान देने के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर गहन चर्चा की.

भाषा इनपुट से साभार