HMPV Virus: भारत में तेजी से बढ़ रहा एचएमपीवी वायरस का खतरा, मिल चुके इतने मरीज, जानें बचाव के तरीकें
काठमांडो : नेपाल नये संविधान को लेकर जारी विरोध के बीच भारत के साथ जमीनी व्यापार रास्ते को लगातार ब्लॉक किए जाने के मद्देनजर बांग्लादेश या मलेशिया से विमान के जरिये ईंधन मंगाने पर विचार कर रही है. इसके अलावा नेपाल का इरादा चीन से लगी सीमा के निकट पेट्रोलियम भंडारण केंद्र बनाने का भी है.
काठमांडो पोस्ट की खबर के अनुसार वाणिज्य मंत्रालय ने नेपाल आयल कारपोरेशन (एनओसी) को ईंधन आयात की वैकल्पिक योजना बनाने का काम सौंपा है. अपने प्रस्ताव में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने ईंधन आयात के लिए लघु अवधि और दीर्घावधि की योजना बनाई है. लघु अवधि की योजना के तहत एनओसी का इरादा या तो बांग्लादेश या मलेशिया से ईंधन मंगाने का है.