Varun-Natasha wedding: अलिबाग के लिए निकला वरुण धवन और नताशा दलाल का पूरा परिवार, ऐसी है शादी की तैयारियां
अभिनेता वरुण धवन और उनकी बचपन की दोस्त नताशा दलाल की शादी की तैयारियां बड़े जोर-शोर से अलीबाग के एक रिसॉर्ट में चल रही हैं. 24 जनवरी को जिस रिसॉर्ट में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी होने वाली है उसका नाम 'द मैन्शन हाउस' है. इस शादी में वरुण और नताशा के परिवारवालों और चंद करीबी लोगों के ही मौजूद रहने की खबर है. कोरोना काल को देखते हुए उनकी शादी की गेस्ट लिस्ट छोटी है, लेकिन शादी का रिसेप्शन मुंबई होगा.
![Varun-Natasha wedding: अलिबाग के लिए निकला वरुण धवन और नताशा दलाल का पूरा परिवार, ऐसी है शादी की तैयारियां 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/fa160925-464b-4fb5-b546-31d78b4eaf65/141783909_413896056583147_5115390354243868209_n.jpg)
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) आखिरकार अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ शादी करने जा रहे हैं. वरुण धवन और नताशा दलाल के परिजन इस बीच वेडिंग वेन्यू अलीबाग के लिए निकल चुके हैं.
24 जनवरी को जिस रिसॉर्ट में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी होने वाली है उसका नाम ‘द मैन्शन हाउस‘ है. ये एक लक्जरी रिसॉर्ट है, तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.
वरुण किस डिजाइनर का आउटफिट पहनेंगे, इसपर उन्होंने कहा था, ” कुछ सिंपल, कुणाल रावल के क्लासिक डिजाइन में से एक, जो बेस्ट होगा.
कोरोना काल को देखते हुए उनकी शादी की गेस्ट लिस्ट बहुत बड़ी तो नहीं होने जा रही है, लेकिन शादी में कुछ खास मेहमानों को बुलाने की तैयारी है. शादी का रिसेप्शन मुंबई में देंगे.