स्टार्टअप्स की राजधानी बना कोरमंगला
बेंगलुरु के इस छोटे से क्षेत्र में सबसे ज्यादा दफ्तर वैसे तो आइटी कल्चर हमारे पूरे देश में फल-फूल रहा है, लेकिन बेंगलुरु इस मामले में सबसे आगे है़ सिर्फ यही नहीं, इसके आसपास के इलाके भी आइटी हब के रूप में तेजी से विकसित हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है कोरमंगला़ यहां […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2016_2largeimg205_Feb_2016_075839797.jpeg)
बेंगलुरु के इस छोटे से क्षेत्र में सबसे ज्यादा दफ्तर
वैसे तो आइटी कल्चर हमारे पूरे देश में फल-फूल रहा है, लेकिन बेंगलुरु इस मामले में सबसे आगे है़ सिर्फ यही नहीं, इसके आसपास के इलाके भी आइटी हब के रूप में तेजी से विकसित हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है कोरमंगला़ यहां लोग ऑफिस शेयर करते हैं और कॉफी शॉप्स में बैठ कर बिजनेस करते हैं. कभी बेंगलुरु का बाहरी इलाका माना जानेवाला यह इलाका आज देश भर का स्टार्टअप कैपिटल बन चुका है़
आइटी सिटी, बेंगलुरु के दक्षिण-पूर्व स्थित कोरमंगला, आठ ब्लॉक्स में बंटा है. इसका कुल क्षेत्रफल लगभग चार वर्ग किलोमीटर है, लेकिन देश के किसी भी हिस्से की तुलना में यहां पर सबसे ज्यादा स्टार्टअप्स के दफ्तर और मुख्यालय हैं. यही वजह है कि इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है़
बेंगलुरु शहर के बाहरी हिस्से में बसे इस इलाके ने सिलीकॉन वैली के कई दिग्गजों को सहारा और आसरा दिया है़ इस इलाके के कोस्टा कॉफी और कैफे कॉफी डे जैसे कॉफी आउटलेट्स ने कई लोगों नयी राह दिखायी है.
यहां रोजाना स्टार्टअप संस्थापक, निवेशकों से मुलाकात करते हैं. गौरतलब है कि इस इलाके में जहां फ्लिपकार्ट, ओला कैब्स जैसे ख्यातिप्राप्त स्टार्टअप्स के कर्ता-धर्ता रहते हैं, तो जिपडायल, न्यूजहंट, लोकल आई, क्विक सिल्वर, मोमो, पार्सल्ड डॉट इन, फरलेंसो जैसी बीसियों स्टार्टअप्स की मातृभूमि भी कोरमंगला ही है.
जानकार बताते हैं कि 20 साल पहले ही इंडिया डॉट कॉम और प्लैनेट एशिया जैसी छोटी टेक स्टार्टअप्स और छोटी सॉफ्टवेयर कंपनियां कम किराये और बेहतर जीवन स्तर के कारण कोरमंगला की ओर आकर्षित हुईं थीं, लेकिन कोरमंगला को लोकप्रिय बनाने का श्रेय फ्लिपकार्ट को जाता है. फ्लिपकार्ट ने वर्ष 2000 की शुरुआत में यहां दो बेडरूम के एक छोटे से फ्लैट से अपना काम शुरू किया. देखते ही देखते फ्लिपकार्ट की गिनती देश के सबसे सफल स्टार्टअप्स में होने लगी और आज इस कंपनी की कीमत एक अरब डॉलर से भी ज्यादा है.
इसी इलाके में कंपनी का हेडक्वार्टर भी है़ इसके अलावा ओला जैसे कई ऐसे स्टार्टअप्स भी हैं, जिन्होंने अपना ऑफिस मुंबई से शिफ्ट कर कोरमंगला कर लिया है. बीते कुछ वर्षों में कई अन्य स्टार्टअप्स ने भी कोरमंगला से अपने ऑपरेशन की शुरुआत की. इनमें फूड डिलीवरी आउटफिट स्विगी, प्रॉफेशनल सर्विस का पता लगानेवाली लोकलओये, टैलंट सर्च कंपनी हैकरअर्थ, पेमेंट गेटवे इंस्टामोजो व कम्यूनिटी बेस्ड हाउजिंग सर्च स्टार्टअप ग्रैब हाउस शामिल हैं. हाल ही में पेटीएम ने भी अपना बेंगलुरू ऑफिस कोरमंगला में शुरू किया है़
कोरमंगला के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में आनेवाले इलाके स्टार्टअप के लिए मुफीद जगह बनते जा रहे हैं. यहां युवा प्रतिभा मिलते हैं, जो महानगर से आते हैं और काफी उत्साहित होते हैं. दरअसल, कोरमंगला आइटी के प्रतिभाशालियों और निवेशकों के बीच की खाई पाट रहा है. इस संबंध में फ्लिपकार्ट के सहसंस्थापक बिन्नी बंसल कहते हैं कि हमने इसी इलाके से शुरुआत की थी़ यहां की हवा में एक जादू है. एक ऐसी ऊर्जा है, जो किसी अन्य आइटीपार्क में नहीं मिलती़
यहां यह जानना जरूरी है कि कोरमंगला में स्टार्टअप्स के ऑफिस स्टार्टअप कल्चर के हिसाब से ही होते हैं. घरों में अनौपचारिक रूप में बने इन ऑफिसों में ऑफिसवाली फीलिंग ही नहीं आती़ कोरामंगला से चलनेवाले स्टार्टअप्स को बहुत आसानी से फीडबैक मिल जाते हैं. वे बेंगलुरु में काम कर रही आइटी कंपनियों के प्रतिभावानों को अपने यहां नियुक्त कर पाते हैं और उन्हें संरक्षक-निवेशक भी आसानी से मिल जाते हैं. इसके अलावा, कर्मचारियों के लिए भी यह शहर बहुत सुविधाजनक है, क्योंकि शहर के किसी भी हिस्से से यहां पहुंचा जा सकता है़ अब देखना यह है कि तरह-तरह के स्टार्टअप्स को आसरा देनेवाला कोरमंगला कब तक और कितना चमकता है़
(इनपुट : आउटलुक)