Bikru Kand: गैंगस्टर Vikas Dubey के करीबी अमर दुबे की पत्नी Khushi Dubey को कैसे मिली जमानत
आज चांद दिखा, तो एक सितंबर को बकरीद मनायी जायेगी. यदि आज चांद दिखाई नहीं दे सका, तो ईद-उल-अजहा यानी बकरीद 2 सितंबर शनिवार को मनायी जायेगी.
इस्लामिक शिक्षा अनुसार मुसलमान इस दिन पटना की इर्दगाहों व मसजिदों में विशेष नमाज अदा कर अल्लाह की राह में कुर्बानी पेश करेंगे. अभी तक यह तय है कि एक सितंबर को ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जायेगी. सब्जीबाग के मौलाना कासमी बताते हैं कि आज यानी मंगलवार को यह तय हो जायेगा कि बकरीद कब मनायी जायेगी.