Covid-19 Postpones Sports Events: इस साल कोरोना संकट के कारण बहुत कुछ बदला. दुनिया ने कोरोना संकट में पहली बार लॉकडाउन को देखा. कोरोना संक्रमण के बीच बहुत कुछ थम गया. जिंदगी घरों में सिमट गई. लॉकडाउन के अलावा कई देशों में स्पोर्ट्स एक्टिविटी रोक दी गई. कोरोना संकट के बीच दुनिया ने किक्रेट को छोड़कर 10 बड़े खेल को मिस किया है. देखिए खास वीडियो.