जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत मामले में आसनसोल का आसिफ गिरफ्तार, देखें VIDEO
जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत के मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोप है कि प्रथम वर्ष के छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आसनसोल रेलपार के मोहम्मद आसिफ नामक एक युवक को भी इस केस में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/jadavpur-university-1024x576.jpg)
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी में कुछ दिन पहले एक छात्र स्वप्नदीप कुंडू ने कथित तौर पर बालकनी से कूदकर जान दे दी थी. इस मामले में आसनसोल से बुधवार (16 अगस्त) के एक छात्र को भी गिरफ्तार किया गया है. इस तरह जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत के मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोप है कि प्रथम वर्ष के छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आसनसोल रेलपार के मोहम्मद आसिफ नामक एक युवक को भी इस केस में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि मोहम्मद आसिफ बेहद गरीब परिवार से है. उसके पिता फेरी करके अपना घर चलाते हैं. आसिफ की रिश्तेदार सहाना खातून ने कहा कि लगातार कड़ी मेहनत करके आसिफ के पिता ने जादवपुर विश्वविद्यालय में अपने बेटे का दाखिला कराया. उसे पढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. आसिफ भी बहुत ही नेकदिल इंसान है. वह ऐसी घटना को कभी अंजाम नहीं दे सकता. हमें न्याय पर पूरा भरोसा है. आसिफ पर भी पूरा भरोसा है. वह कभी गलत काम नहीं कर सकता. आप भी देखें आसनसोल से रामकुमार की रिपोर्ट.