जब से ममता बनर्जी से नंदी ग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है तब से नंदीग्राम हॉट सीट बन गयी है. यही वजह रही कि पूर्वी मेदिनीपुर जिला का नंदीग्राम गर्म हो गया है. नंदीग्राम के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 52 में भाजपा कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से हमला किया गया. कार्यकर्ताओं को पीटा गया और उनके घरों में तोड़फोड़ भी की गयी. हालांकि बंगाल में राजनीतिक हिंसा कोई नयी बात नहीं है.