Weather Forecast: दिल्ली से लेकर यूपी और बिहार-झारखंड समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में आसमान से ‘आग’ बरस रहा है. तापमान 45 से 47 डिग्री तक बना हुआ है. कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो गई है, लेकिन धीमी गति के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों से अभी मानसून नदारद है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि सामान्य से ज्यादा तापमान है. वहीं मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान सामान्यत: साफ रहने और लू के साथ भीषण गर्मी पड़ने तथा तेज हवा चलने का अनुमान जताया है. दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. बिहार झारखंड में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 मई के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.