Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
भारत में लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो चुकी है. पूरे देशभर में 7 चरणों में मतदान हो रहा है. 19 अप्रैल से मतदान किया जा रहा है. पहले चरण में कुल 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ. जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी शामिल है. वहीं, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों के लिए चुनाव पूरे हुए. दूसरे चरण का चुनाव असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर में कराए गए. तीसरा चरण में 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुइ है. इसमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादर नागर हवेली और दमन दीव राज्य शामिल है. चौथे चरण में 10 राज्यों में 96 सीटों पर मतदान करवाया गया. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर की कुल 96 सीटों पर वोटिंग हुई. वर्तमान में 20 मई को पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीट पर मतदान करवाया जायेगा. छठे चरण के लिए 25 को 7 राज्यों के 57 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे. वहीं, अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. झारखंड में चौथे चरण से वोटिंग शुरू है.