VIRAL VIDEO: कई बार ऐसा होता है कि आप को कुछ ऐसा दिख जाता है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. ऐसे किस्सों में कइयों की सिट्टीपिट्टी गुल हो जाती है . ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं क्या है इस वीडियो में. उस सांप के अपीयरेंस पर लोग उसे स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस बोल रहे हैं और ये बेहद ही अचंभित करने वाले वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखवाले दंग है कि किस तरह एक ऑनलाइन ग्रुप पॉडकास्ट इंटरव्यू चल रही थी जिसमें अचानक से लोगों को होस्ट के पीछे ऊपर कोई से कुछ काला रंग का जीव लटकता हुआ दिखा गौर से देखा तो पता चला कि यह कोई कोई काला सांप है. फिर क्या था . पॉडकास्ट इंटरव्यू का सीन और सब्जेक्ट ही बदल गया

रिपोर्ट: पुष्पांजलि

Also Read: VIRAL VIDEO: दुनिया का सबसे डेंजरस एयरपोर्ट , देखकर मुंह में आ जाएगा कलेजा, पायलट को देंगे हजार सैल्यूट