Viral Video: आये दिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर कई तरह की वीडियोज वायरल होती रहती हैं. अक्सर ये वीडियोज या तो फनी होती हैं या फिर सीख देने वाली. लोग इस तरह के वीडियोज कई बार सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर फेमस होने के लिए शेयर करते हैं तो कई बार अपनी यूनिक कला को दर्शाने के लिए. हाल ही में एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर काफी तेजी से वायरल होने लगी है. इस वीडियो में आप एक पतले-दुबले से शख्स को कराटे चोप्स मरते हुए एक लोहे की रड को टेढ़ा करते हुए देख सकते हैं. इस शख्स ने कुल 28 कराटे चोप्स से इस लोहे की पाइप को टेढ़ा कर दिया. यह वीडियो काफी दिलचस्प होने के साथ ही चौंका देने वाली भी है. आप भी देखें ये हैरान कर देने वाला वीडियो.