Viral Video: कहते हैं जाको राखे साइयां..मार सके ना कोई, ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में भी देखने को मिल रहा है जहां एक शख्स किसी दुकान के बाहर फूटपाट पे एक सोफ़े पर सो रहा है तभी एक अनियंत्रित मारुति 800 के जैसी दिखने वाली कार तेजी के साथ आती है और सोफ़े पर टक्कर मारती है, मगर फूटपाट पर सोये हुए शख्स को एक खरोंच भी नहीं आती है.