अजब MP में गजब घटना: इंसान नहीं एक कुत्ते का DNA टेस्ट, आखिर क्यों पड़ी जरुरत?

Dog DNA Test: इंसानों के डीएनए टेस्ट के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन, कुत्ते के डीएनए टेस्ट की जरूरत क्यों पड़ी? यह वाकया मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से सामने आया है. एक लैब्राडोर कुते पर दो लोगों ने मालिकाना हक जताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2020 2:41 PM

Madhya Pradesh के Hosangabad में Dog के DNA Test की जरुरत क्यों पड़ी? | Prabhat Khabar

Dog DNA Test: इंसानों के डीएनए टेस्ट के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन, कुत्ते के डीएनए टेस्ट की जरूरत क्यों पड़ी? यह वाकया मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से सामने आया है. एक लैब्राडोर कुते पर दो लोगों ने मालिकाना हक जताया है. इसके बाद पुलिस ने कुत्ते के डीएनए टेस्ट का फैसला लिया, ताकि पता चल सके कि कुत्ते का असली मालिक कौन है? देखिए कुत्ते के डीएनए टेस्ट क्यों हो रही है.

Exit mobile version