Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
Rakshabandhan 2023 : रक्षाबंधन पर पूरे देश में बहनों ने अपने भाईयों को राखी बांधकर अपना प्यार जताया. लेकिन कई ऐसे भी भाई हैं जो ड्यूटी के निर्वाह को सर्वोपरि रखते हुए घर नहीं जा पाए. ऐसे भाईयों की रक्षा का संकल्प निभाते हुए आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति ने सैनिक रक्षा सूत्र जैसी मुहिम की शुरुआत की आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति ने 30 जवानों को तिलक लगाकर राखी बांधी और गिफ्ट और मिठाई भी दी . उन जवानों की खुशी का ठिकाना ही नहीं था, क्यूंकि सभी जवानों को इस त्यौहार में उनके परिजनों के पास जाने का मौका नहीं मिला था, इस प्रास से उनकी ये कमी थोड़ी कम हो सकी. आरपीएफ के रिजर्व कंपनी के निरीक्षक प्रभारी दीपंकर डे ने इसक कार्य की सराहना की.