देश लॉकडाउन के बीच कोरोना संकट से जूझ रहा है. दूसरी तरफ लगातार विभिन्न हिस्सों से तबाही से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा में तबाही मचायी. अब उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने नयी मुसीबत खड़ी कर दी है. सोशल मीडिया पर आग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग आग की तुलना अमेजन और ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से कर रहे हैं. जबकि, सरकार ने कहा है कि आग की घटनाएं पिछले सालों की तुलना में कम है.