10 साल की एनवायर्नमेंट एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंजुगम ने ताजमहल के बाहर फैली गंदगी के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने 21 जून को ताजमहल के बाहर यमुना नदी के किनारे प्लास्टिक और कूड़े के ढेर की एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो के वायरल होने के बाद आगरा नगर निगम ने सफाई एजेंसी पर 1 लाख का जुर्माना लगा दिया. जिसके बाद ताजमहल के उस हिस्से में फैली गंदगी को भी हटा लिया गया था. देखें लिसिप्रिया का Exclusive Interview