Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
UP Nikay Chunav: आगरा में समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश जाटव क्षेत्र में लगातार जन समर्थन के लिए प्रचार जोर शोरों से कर रही हैं। वही उनका कहना है कि वह शहर में कम्युनिटी लाइब्रेरी बनाना चाहती है जिससे दलित युवतियों को शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि मैं शिक्षा के लिए क्षेत्र में काम करूंगी। सीसीटीवी कैमरों की जो दूरी है वह कम करूंगी ताकि महिला और युवतियों के साथ होने वाली घटनाओं पर कमी आ सके। वहीं उन्होंने कहा कि पुराने मेयर ने शहर में सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जबकि मेरे घर के पास स्थित मंडी में भी तमाम गंदगी रहती है। सफाई व्यवस्था के लिए भी मैं पूरी तरह से काम करूंगी और आगरा को स्वच्छ आगरा बनाकर ही दम लूंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के जीत के किले को इस बार ध्वस्त कर मैं रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीतूंगी।