बिहार में कोरोना संकट के बीच विधानसभा चुनाव की गहमागहमी जारी है. कोरोना संकट में वर्चुअल रैली पर खासा जोर दिया जा रहा है. खास बात यह है कि बिहार सरकार ने अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से कई राहत देने का फैसला भी लिया है. इसके साथ ही सूबे में सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, धार्मिक, खेलकूद समेद दूसरी एक्टिविटी शुरू हो जाएगी. सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ही कार्यक्रम हो सकेंगे. इन पर लॉकडाउन के दौरान रोक लगाई गई थी. जबकि, केंद्र सरकार ने 30 सितंबर को अनलॉक-5 में कई रियायतें दी थी जिसके बाद बिहार सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. देखिए हमारी खास पेशकश.