Viral Video: आये दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कई बार ये वीडियोज आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं तो कई बार सोचने पर. हाल ही में एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को जब आप देखेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि सिर्फ भारत में ही नहीं, बाहर विदेशों में रहने वाले लोग भी हमारी ही तरह है और काम भी हमारी ही तरह कभी-कभी बिना सोचे समझे कर देते हैं. इस वीडियो में आप आती हुई ट्रेन के सामने से लोगों को क्रॉस करते हुए देख सकते हैं. इन लोगों को इस बात की बिलकुल भी चिंता नहीं है कि एक ट्रेन उनकी ओर बढ़ा चला आ रहा है. रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए लोग भले ही लापरवाह हों लेकिन, ट्रेन चालक की सूझबूझ ने किसी भी तरह की घटना को होने से रोका. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.