ना हो कोरोना का खतरा, भाई तक पहुंचे बहन की राखी, डाक विभाग ने किया ये खास इंतजाम
3 अगस्त को रक्षाबंधन है. भारत में भाई बहन के बीच प्रेम के प्रतीक इस त्योहार को कुछ ही दिन रह गये हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में इस त्यौहार को मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी है. राखी की दुकानें सज गयी है. लेकिन, समस्या कोरोना संकट की है. कोरोना वस्तुओं से भी फैलता है और राखी इससे अछूती नहीं है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/poster-rakhi-2307-1024x576.jpg)
3 अगस्त को रक्षाबंधन है. भारत में भाई बहन के बीच प्रेम के प्रतीक इस त्योहार को कुछ ही दिन रह गये हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में इस त्यौहार को मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी है. राखी की दुकानें सज गयी है. लेकिन, समस्या कोरोना संकट की है. कोरोना वस्तुओं से भी फैलता है और राखी इससे अछूती नहीं है.
इस त्योहार के दिन कई भाई-बहन नहीं मिल पाते. किन्ही कारणों से वे अलग-अलग शहरों या अलग-अलग राज्यों में है. आमतौर पर बहनें डाक के जरिये भाई तक राखी पहुंचा देती हैं. लेकिन, कोरोना संकट में इसी प्रक्रिया को सबसे ज्यादा खतरा है. क्योंकि पार्सल करने में राखी कई हाथों से होकर गुजरती है.
कई बार इनकी चेकिंग होती है. ऐसे में राखियों के संक्रमित हो जाने का खतरा बहुत ज्यादा है. लेकिन, डाक विभाग ने इसकी काट खोज ली है.