नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी चर्चा आसपास मौजूद रहने वाली महिलाओं को लेकर है. दरअसल, दुनिया के कई देश उनके गायब होने के बाद परेशान हो जाते हैं. किम के बारे में जानकारी हासिल करने की तमाम कोशिशें की जाती हैं. किम एक बार चालीस दिन के लिए गायब हो गए तो कुछ दिनों पहले करीब बीस दिनों के लिए उनका कुछ पता नहीं चल रहा था. हालांकि, किम फिर सार्वजनिक कार्यक्रम में देखे गए और उनके साथ दिखीं तीन महिलाएं जिनको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.