70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने और सभी सेंटरों पर पुनः परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों बीपीएससी अभ्यर्थी बीते दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में आयोजित परीक्षा के दौरान हुए हंगामे के बाद पटना के एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजित की जा रही है. इस बीच, सभी परीक्षा केंद्रों पर पुनः परीक्षा कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों से गुरुवार रात को तेजस्वी यादव ने वर्चुअल माध्यम से बातचीत की और उन्हें अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया. 70वीं बीपीएससी परीक्षा को पूरी तरह रद्द कर नये सिरे से परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बातचीत की. तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार चुनाव को लेकर यात्रा पर हैं और राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए इन अभ्यर्थियों से संवाद किया, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

Also Read: IIT Patna Placement: आईआईटी पटना के छात्रों को मिला शानदार प्लेसमेंट, अब तक कंपनियों ने 60 लाख तक का दिया ऑफर

Also Read: Sarkari Naukri: सरकारी इंश्योरेंस कंपनी में ऑफिसर बनने का मौका, 85000 होगा वेतन