दुनियाभर में 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान लेनेवाली महामारी कोरोना का अंत करीब आ गया है. इस विषाणु को खत्म करनेवाला सबसे असरदार वैक्‍सीन जल्द बन जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि CoVID 19 से लड़नेवाले कंपाउंड्स की पहचान कहां हुई और यह कैसे काम करेगा. दरअसल, अमेरिका की Oak Ridge National Laboratory में इसपर बड़ा रिसर्च चल रहा है.