India vs New Zealand T20 मैच के दौरान रांची के जेएससीए स्टेडियम के बाहर कई खिलाड़ियों के नाम का टी-शर्ट बिक रहा था. लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे. पूर्व कप्तान एमएस धोनी के टी-शर्ट की काफी मांग थी. उसके बाद लोग सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या खरीद रहे थे. लोकल बॉय ईशान किशन के नाम के टी-शर्ट की भी काफी मांग थी. स्टेडियम में प्रवेश के लिए शाम चार बजे गेट खोल दिये गये थे. लोग आठ बजे तक भी स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए लाइन में खड़े थे.