Plane Crash Video: रविवार को दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जेजू एयर का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया. विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रहा था. हादसे ने कुल 179 लोगों की मौत हो गई है. विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य शामिल थे. विमान बोइंग 737-800 मॉडल का था, जो 15 साल पुराना था. दुर्घटना के समय विमान लैंडिंग के लिए रनवे पर उतरने की कोशिश कर रहा था. हादसे को लेकर मुआन में आपातकालीन अधिकारियों का कहना है कि विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ जाने के कारण हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विमान को बिना लैंडिंग गियर के रनवे पर फिसलते और दीवार से टकराते देखा जा सकता है. टक्कर के बाद विमान का एक हिस्सा आग की लपटों में घिर गया. वहीं हादसे के बाद दमकल विभाग की 32 गाड़ियों और 1500 इमरजेंसी कर्मी राहत और बचाव में लगे रहे.