वर्ष 2023 का आम बजट 1 फरवरी को आएगा. ऐसे में हर वर्ग को इस बजट से कई उम्मीदें है. इस आम बजट में लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत की उम्मीद है. ऐसी चर्चा है कि मोदी सरकार का लोकसभा चुनाव से पहले ये अंतिम पूर्ण बजट है. इस लिहाज से यह बजट आम आदमी के लिए काफी खास होने वाला है. हर वर्ग को इस लिहाज से कोइ न कोइ उम्मीद जरूर है. ऐसे में हमने बातचीत की आम गृहणियों से जो पूरे घर को संभालती है. देश के बजट से ज्यादा हिस्सेदारी इनकी घर के बजट में रहती है. ऐसे में बढ़ती महंगाई का इनके घर के बजट पर क्या असर हो रहा है और आगामी बजट से ये छुट की क्या उम्मीद रखती है, आइये सुनिए इस वीडियो में.