Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
Surya Grahan 2021: आपने चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण के बारे में सुना होगा. आपने पिंक सुपरमून और ब्लड मून के बारे में भी जरूर सुना होगा. अब, बारी है रिंग ऑफ फायर मतलब आग के छल्ले की. जी हां, दस जून को आसमान में रिंग ऑफ फायर का नजारा दिखने वाला है. ऐसा नजारा काफी अद्भुत होता है और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से लेकर आम जनता के बीच रिंग ऑफ फायर आकर्षक घटनाक्रम है. दरअसल, दस जून को सूर्यग्रहण लगने वाला है. इसी दौरान आसमान में रिंग ऑफ फायर मतलब आग का छल्ला दिखाई देगा. इसे एनुलर इक्लिप्स के नाम से भी जाना जाता है. यह करीब एक घंटा तक चलेगा.