Captain Amarinder Singh: पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान और बढ़ गया है. शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र किया गया कि 40 विधायकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद अमरिंदर सिंह 20 विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस आलाकमान पर बड़ा हमला किया. बात नहीं सुनने के आरोप भी लगाए. कैप्टन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ऐसा तीसरी बार उनके साथ हुआ है. इसके कारण वो अपमानित महसूस कर रहे हैं.