VIDEO: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु आउटडोर वार्ड में लगी आग, पाया काबू

धनबाद: एसएनएमएमसीएच के शिशु आउटडोर विभाग के कमरे में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे कमरे में धुआं फैल गया. धुआं देख अस्पताल के आउटडोर परिसर में अफरी-तफरी मच गयी. इस पर अस्पताल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया.

By Guru Swarup Mishra | September 8, 2023 4:15 PM
an image

धनबाद: एसएनएमएमसीएच के शिशु आउटडोर विभाग के कमरे में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे कमरे में धुआं फैल गया. धुआं देख अस्पताल के आउटडोर परिसर में अफरी-तफरी मच गयी. इस पर अस्पताल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु आउटडोर वार्ड के एक कमरे में स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुई. इससे वायरिंग के बिजली तार जल उठे और कमरे में धुआं भर गया. धुआं धीरे-धीरे आउटडोर के गलियारों में फैलने लगा था. इससे वहां मौजूद मरीज और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलने पर अस्पतालकर्मियों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया और स्थिति को सामान्य किया. घटना के संबंध में एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि शिशु आउटडोर वार्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से धुआं फैल गया था, लेकिन अस्पतालकर्मियों ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया. शॉर्ट सर्किट की वजह से किसी प्रकार के जान-माल और संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है.

Exit mobile version