Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
Last Sawan Somwar Vrat 2023: आज सावन मास का आखिरी सोमवार है. इसी दिन सावन मास का अंतिम प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा. सावन माह 31 अगस्त दिन गुरुवार को समाप्त होगा. अधिक मास होने के कारण इस बार सावन दो माह का था, इसलिए इस माह में 8 सोमवार का संयोग भी बना था. वहीं सावन का आठवां और आखिरी सोमवार 28 अगस्त 2023 को है.
सावन के अंतिम सोमवार व्रत पर बन रहे 5 शुभ संयोग
-
01. आयुष्मान योग: प्रात:काल से लेकर सुबह 08 बजकर 27 मिनट तक
-
02. सौभाग्य योग: सुबह 08 बजकर 27 मिनट से सायं 05 बजकर 51 मिनट से पूरी रात तक
-
03. सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग: मध्यरात्रि 01 बजकर 1 मिनट से
-
04. रवि योग: मध्यरात्रि 01 बजकर 1 मिनट से
-
05. सावन सोमवार का संयोग: सावन प्रदोष के दिन सावन का आखिरी सोमवार व्रत का संयोग बन रहा है.