Ram Mandir Inauguration / Beware of Frauds: अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी ज्यों-ज्यों पास आ रही है, कार्यक्रम को लेकर देश और दुनियाभर के भगवान राम के भक्त जनों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. रामलला की एक झलक पाने काे भक्त आतुर हैं. भक्तों की इस उत्सुकता को देखते हुए राम के नाम पर ठगी का धंधा भी शुरू हो गया है. कुछ लोग भगवान राम के वीआईपी दर्शन, दान और प्रसाद के नाम पर लोगों की जेब काट रहे हैं. ये लोग राम के नाम पर हाईटेक ढंग से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं.