रक्षा बंधन पर पटना के युवाओं का अनोखा स्टार्ट-अप, ईको-फ्रेंडली राखी से किसानों की मदद
रक्षा बंधन को लेकर हमने पटना का मिजाज जाना. हमने हैंडमेड राखियों के बारे में भी समझा. इसके साथ ही कई सारी तोहफों और राखियों की वेरायटी के बारे में भी जानकारी ली. वहीं, पटना के युवाओं से भी मिले जिन्होंने ईको-फ्रेंडली राखी के लिए अपना स्टार्टअप शुरू किया है.
Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन को लेकर आखिरी समय तक खरीदारी की गई. बहनों ने रंग-बिरंगी राखियां खरीदी तो भाईयों ने गिफ्ट्स. रक्षा बंधन को लेकर हमने पटना का मिजाज जाना. हमने हैंडमेड राखियों के बारे में भी समझा. इसके साथ ही कई सारी तोहफों और राखियों की वेरायटी के बारे में भी जानकारी ली. वहीं, पटना के युवाओं से भी मिले जिन्होंने ईको-फ्रेंडली राखी के लिए अपना स्टार्टअप शुरू किया है. यहां देखिए हमारी खास पेशकश.