Weather: आईएमडी ने संभावना जताई है कि इस बार भारत के मानसून कोर जोन में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है. वहीं झारखंड बिहार में भी मौसम लगातार बदल रहा है. कभी गर्मी तो कभी बारिश को दौर जारी है. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलती ही है कि फिर उमस भरी गर्मी शुरू हो जाती है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय हुआ गंभीर चक्रवाती तूफान ” रेमल” झारखंड- बिहार आते आते दम तो तोड़ दिया. कमजोर पड़े तूफान से झारखंड बिहार के कई जिलों में हवा भी नरम हुई है. वहीं झारखंड बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार है. बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार झारखंड बिहार के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद गर्मी से लोगों को निजात मिलेगी.