प्रभात खबर की तरफ से प्रतिभा सम्मान 2024 का आयोजन किया गया. 10वीं 12वीं के रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का यह काम वर्ष 2009 से प्रभात खबर करते आ रहा है. इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए एक बार फिर गुरु नानक स्कूल ऑडिटोरियम में प्रभात खबर में तमाम उन होनहार प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया जिन्होंने इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन किया है. यह सम्मान पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठें. छात्रों को सम्मानित करने के लिए केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ, कृषी मंत्री बादल पत्रलेख, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव मौजूद थे. सभी छात्रों को बधाई दी. वहीं, आगे बेहतर भविष्य के लिए कई बातें कहीं. वहीं, छात्रों को सम्मानित करने से पहले गुरूओं को भी सम्मानित किया गया.