Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड की यात्रा पर हैं. 3 जगह उनके कार्यक्रम हैं. 2 जनसभा को संबोधित करेंगे. एक रोड शो करेंगे. बोकारो जिले के चंदनकियारी में अमर बाउरी के लिए वोट मांगेंगे, तो गुमला में अरुण उरांव समेत तमाम भाजपा नेताओं के लिए वोट की अपील झारखंड की जनता से करेंगे. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए झारखंड के लोग बेताब हैं. चंदनकियारी (एससी) विधानसभा क्षेत्र के एक मंदिर में गाने-बजाने वाले बाबा कहते हैं कि मोदी के सिवा उनका कोई और नहीं. प्रधानमंत्री ही उनके लिए भगवान हैं. उन्होंने अपनी इच्छा भी बताई. कहा कि वह तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते हैं. इसके लिए 25,000 रुपए की जरूरत है. कोई उनको कुछ हीं देता. एक वाद्य यंत्र बजा रहे इस बाबा से जब पूछा गया कि इसको बजाकर वह कितना कमा लेते हैं, तो उन्होंने कहा- कुछ नहीं कमाता. मंदिर में रहता हूं. भिखारी को लोग भीख देते हैं. उसी तरह मुझे भी कुछ मिल जाता है. उनकी क्या इच्छा है, वह प्रधानमंत्री मोदी से क्या चाहते हैं, जानने के लिए देखें यह वीडियो.