पीएम मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर आ रहे हैं. गीता प्रेस शताब्दी समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे सम्मिलित

Gorakhpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर आ रहे हैं. गीता प्रेस में होने वाले शताब्दी समापन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर सम्मिलित होंगे. इसी कड़ी में जिलाधिकारी और एसएसपी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2023 3:24 PM
an image

Gorakhpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर आ रहे हैं. गीता प्रेस में होने वाले शताब्दी समापन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर सम्मिलित होंगे. इसी कड़ी में जिलाधिकारी और एसएसपी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर आगमन के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो जा रहा था. हालांकि अब गोरखपुरवासियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री गोरखपुर के गीता प्रेस में आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह के समापन में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री के सम्मिलित होने को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है.

Exit mobile version