Video: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना डीएम का बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो…
Bihar Weather प्रचंड गर्मी के बीच पटना में कल (18 जून) से स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे. इससे जुड़े सवाल पर पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक गांधी मैदान में पत्रकारों से बात करते हुए साफ कर दिया. पटना समेत प्रदेश के कई जिलों बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा, सारण, नालंदा, भोजपुर, शेखपुरा, अरवल, नवादा, जमुई में सिवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पारा 44 के पार है. इसको लेकर शिक्षक संघ ने सीएम नीतीश कुमार से मॉनसून आने तक स्कूलों को बंद रखने की मांग की है.मौसम विभाग ने भी लोगों से हीट वेव को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील किया है. मौसम विभाग ने दोपहर में बिना जरूरी काम बाहर नहीं निकलने की सलाह दिया है. ऐसे में शिक्षक से लेकर स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक भी गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे हैं. देखिए वीडियो पटना के डीएम प्रचंड गर्मी में स्कूल को खोलने को लेकर क्या कुछ कहा…