पटना में हुई झमाझम बारिश Patna weather News

Patna weather प्रचंड गर्मी से परेशान पटना के लोगों को गुरुवार को थोड़ी राहत मिली. आखिरकार राजधानी पटना में झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से पिछले कई दिनों से उमस से परेशान चल रहे लोगों को राहत मिली. पटना मौसम विभाग के अनुसार पटना का मौसम 2 जुलाई तक इसी प्रकार सुहाना बना रहेगा. राजधानी पटना में बारिश करीब दो बजे शुरू हुई. आसमान में काले बादल अचानक से दिखे और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग की माने तो मॉनसून उत्तरी सीमा पटना से भी आगे बढ़ गया है. इससे मॉनसून का और विस्तार होने का आसार है. मॉनसून की सक्रियता से गुरुवार को कमोबेश पूरे बिहार में झमाझम बारिश दर्ज की गयी. पुरवैया के ताकतवर होते ही मॉनसून ने पूरी ताकत दिखायी है. मॉनसून के सक्रिय होने से पूरे बिहार के लोगों ने गर्मी से काफी राहत महसूस की है. पूर्वानुमान के मुताबिक दो जुलाई तक लगभग पूरे बिहार में मॉनसून की झड़ी लगे रहने के आसार हैं. आइएमडी के मुताबिक 29 जून को बिहार के कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज किये जाने का भी पूर्वानुमान है. देखिए वीडियो…