PATNA: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार गिरिराज सिंह पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के स्वागत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मंत्रियों को विकास का जिम्मा दिया है और हम लोग देश और बिहार को ऊंचाई पर ले जाएंगे. किसानों, मजदूरों, बुनकरों का ये लक्ष्य है. जनता को इसके लिए उन्होंने बधाई दी. गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं बिहार में अपराधी घटना ज्यादा हो रही है उनको पता होना चाहिए अपराधियों की कोई जात नहीं होती. वहीं केंद्र की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने पर तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि जनता ने उनको व्हील चेयर पर भेज दिया है उनके सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है. मंत्रालय के नाम पर झुनझुना थमाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जनता ने जिन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर झुनझुना थमा दिया है. वही ऐसी बात करते हैं.