Lok Sabha Election 2024: नरेंद्र मोदी पर तेजस्वी का तंज, बताया क्यों आ रहे पीएम बार बार
उधवा : झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी तथा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड का विकास होगा. इसके लिये भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा को वोट देकर विजय बनायें. उक्त बातें केंद्रीय नगर विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि बंगाल में भ्रष्टाचार चरम पर है. यह संयोग है कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के छह महीने बाद ही झारखंड में चुनाव हो रहा है और यहां भी भाजपा की सरकार बनेगी.