संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक किया जायेगा

सिकंदरा. अखिल भारत वर्षीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा के संगठन का विस्तार अब जिला, प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक किया जायेगा. इसके लिए जिला भर में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. सदस्यता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक चंद्रवंशी क्षत्रियों को संगठन से जोड़ कर संगठन को मजबूत बनाया जायेगा. यह जानकारी अखिल भारत वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:02 PM

सिकंदरा. अखिल भारत वर्षीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा के संगठन का विस्तार अब जिला, प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक किया जायेगा. इसके लिए जिला भर में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. सदस्यता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक चंद्रवंशी क्षत्रियों को संगठन से जोड़ कर संगठन को मजबूत बनाया जायेगा. यह जानकारी अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कृष्ण कुमार चंद्रवंशी ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि गत रविवार को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार के आवास पर आयोजित प्रदेश कमेटी की बैठक में संगठन की मजबूती पर विशेष चर्चा की गयी थी. साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 27 व 28 दिसंबर को असम के कामाख्या में अखिल भारत वर्षीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जायेगा. इसमें असम प्रदेश कमेटी का भी गठन किया जायेगा.

Exit mobile version