Lok Sabha Election 2024: नरेंद्र मोदी पर तेजस्वी का तंज, बताया क्यों आ रहे पीएम बार बार
कुचाई (खरसावां) : खरसावां विस क्षेत्र के कुचाई मैदान में झामुमो अध्यक्ष सह सांसद शिबू सोरेन ने पार्टी प्रत्याशी दशरथ गगराई के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.
तीन मिनट के भाषण में शिबू सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रतिष्ठा का सवाल है, झामुमो प्रत्याशी को ही वोट देना. इधर-उधर की बातों में आकर वोट किसी दूसरे जगह पर मत देना. पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने भाजपा व कांग्रेस को प्रवासी पार्टी बताते हुए कहा कि इन दोनों ही दलों से राज्य का विकास नहीं हो सकता है. बीजेपी की सरकार में जेपीएससी घोटाला हुआ. उन्होंने कहा कि मोदी एंड टीम सपने बेचने का कार्य कर रही है.