Lok Sabha Election 2024: नरेंद्र मोदी पर तेजस्वी का तंज, बताया क्यों आ रहे पीएम बार बार
रांची : झारखंड पार्टी (एनोस गुट) के संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार को हुई. बैठक में पार्टी की ओर से छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी. इनमें खिजरी से किरण कुमार आइंद, तमाड़ से काली चरण सिंह मुंडा, खरसावां से मांगी लाल पूर्ति, मनोहरपुर से मुरांग सिंह जाकी, बरकट्टा से राजेंद्र प्रसाद व बड़कागांव से बिट्ट कुमार सिंह शामिल हैं.