Lok Sabha Election 2024: नरेंद्र मोदी पर तेजस्वी का तंज, बताया क्यों आ रहे पीएम बार बार
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. झामुमो के सूत्रों ने बताया कि वह दुमका के अलावा बरहेट सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी में लगभग इस पर सहमति बन गयी है. जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है.
हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जब इस बाबत पूछा गया, तो उन्होंने इनकार भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी जो आदेश देगी, वह मानेंगे. यदि पार्टी उन्हें एक और सीट से चुनाव लड़ाना चाहेगी, तो वह लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान पहले चरण के चुनाव पर है.