Lok Sabha Election 2024: नरेंद्र मोदी पर तेजस्वी का तंज, बताया क्यों आ रहे पीएम बार बार
रांची : समता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मो नूर हसन ने यह सूची जारी की. पार्टी ने जमशेदपुर पूर्व से राजेश कुमार झा, जमशेदपुर पश्चिम से अंसार खान, सिल्ली से दिनेश चंद्र महतो, घाटशिला से विश्वनाथ सिंह, इचागढ़ से राजाराम मुमरू, सिसई से कृष्णा भगत और मांडर से संजय उरांव को प्रत्याशी बनाया है.