पृथ्वी से 2300 प्रकाशवर्ष दूर नये ग्रह की खोज
वाशिंगटन : खगोलशास्त्रियों ने पृथ्वी से 2300 प्रकाशवर्ष दूर स्थित कम द्रव्यमान और कम घनत्व वाले एक ग्रह को खोजने का दावा किया है जिसके वातावरण में हाइड्रोजन और हीलियम भरी हुई हैं. ‘पीएच3सी’ नाम वाला यह ग्रह अभी तक इसलिये नजर नहीं आया था कि सौर मंडल के अन्य ग्रहों के गुरुत्व प्रभाव के […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2014_11largeimg202_Nov_2014_153132240.jpeg)
वाशिंगटन : खगोलशास्त्रियों ने पृथ्वी से 2300 प्रकाशवर्ष दूर स्थित कम द्रव्यमान और कम घनत्व वाले एक ग्रह को खोजने का दावा किया है जिसके वातावरण में हाइड्रोजन और हीलियम भरी हुई हैं.
‘पीएच3सी’ नाम वाला यह ग्रह अभी तक इसलिये नजर नहीं आया था कि सौर मंडल के अन्य ग्रहों के गुरुत्व प्रभाव के कारण सूर्य की कक्षा में इसकी परिक्रमा का समय अत्यधिक असंगत है. येल यूनीवर्सिटी के स्नातक और शोधपत्र के पहले लेखक जोसफ शिमिट ने कहा, ‘‘पृथ्वी पर ये प्रभाव बहुत छोटी अवधि के लिए हैं और केवल एक सैकंड या इसके आसपास के स्तर पर हैं.’’
अनुसंधानकर्ताओं ने येल यूनीवर्सिटी और यूनीवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के समन्वय वाले प्लेनेट हंटर्स कार्यक्रम की मदद से इस नये ग्रह की खोज की है. येल में अनुसंधानकर्ताओं की अगुवाई करने वाले डेबरा फिशर ने कहा, ‘‘यह विज्ञान के मानवीय आयाम को और पुख्ता करता है. कंप्यूटर अनपेक्षित चीजें पता नहीं कर सकते लेकिन लोग कर सकते हैं.’’ शोध का प्रकाशन द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में किया गया है.